Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पाकिस्तान के साथ युद्ध में राष्ट्र की विजय के लिए शत्रु विनाशिनी बगलामुखी की साधना करने पहुंचे उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारतीय सेना विजय को प्राप्त करें इस कामना के लिए उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ साधना के लिए शत्रु विनाशिनी देवी बगलामुखी सिद्ध पीठ में पहुंचे। सिद्ध पीठ में पहुंचने पर आचार्य दैवज्ञ का सिद्धपीठ के अधिष्ठाता पंडित चंद्रशेखर जोशी ने स्वागत करते हुए कहा कि आचार्य दैवज्ञ राजगुरु है,और जब-जब राज्य पर संकट आता है,राजगुरु का कर्तव्य राजाओं की रक्षा एवं सेना की रक्षा के लिए यज्ञ और साधना करना है,इसके लिए ही आचार्य दैवज्ञ यहां पहुंचे हैं,उन्हें साधना के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। संपर्क करने पर डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ ने कहा कि 10 महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या माता बगलामुखी शत्रु एवं रोग विनाशिनी कही जाती है,उन्हें राजाओं की देवी भी कहा जाता है,और उनकी साधना रात्रि को ही विशेष फलदाई होती है,इसलिए वह दिनभर अपने राजकीय कर्तव्यों को निभाते हुए रात को देश के प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल की सुरक्षा तथा भारतीय सेना की विजय के लिए शत्रु विनाशकारी तथा भारतीय जनता को रोग और शोक की मुक्ति के लिए अघोर विद्या का अति विशिष्ट पद्धति से जाप और तप करेंगे। विदित है कि आचार्य डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं,वह संस्कृत शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भी हैं,तथा उन्हें मन्त्रों की ध्वनि को यंत्रों में परिवर्तित करने का विज्ञान विकसित करने के लिए ज्योतिष वैज्ञानिक के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त है,उन्हें राजाओं का गुरु भी कहा जाता है।