चारधाम यात्रा ड्यूटी करने के साथ-साथ पौड़ी पुलिस कर रही मानवतावादी कार्य

श्रीनगर गढ़वाल। विगत दिवस 7 मई 2025 को चंडीगढ़ निवासी अमनप्रीत सिंह द्वारा एफएफयू यूनिट श्रीनगर में सूचना दी कि हम लोग बद्रीनाथ से दर्शन करके अपने घर वापस जा रहे थे मेरा कीमती मोबाइल फोन (कीमत 80,000-/,आई फोन) श्रीनगर आस-पास कहीं खो गया है। इस सूचना पर एफएफयू यूनिट श्रीनगर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल की लोकेशन निकाली गई जिस पर मोबाइल की लोकेशन स्वीत श्रीकोट के पास आई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मोबाइल फोन की लोकेशन पर पहुंचकर गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया जिसके पश्चात फोन को उसके स्वामी अमनप्रीत के सुपुर्द कर दिया गया। अमनप्रीत व उसके दोस्तों द्वारा श्रीनगर पुलिस टीम की इस त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।