Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

मसूरी विनबर्ग-एलन स्कूल ने डायसन एडुलजी फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 जीता



मसूरी विनबर्ग-एलेन स्कूल ने फाइनल में कासिगा स्कूल को 3-1 से हराकर तीसरा डायसन एडुलजी फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 जीता। सेमीफाइनल में म्सूरी विनबर्ग-एलेन स्कूल ने शिवालिक एकेडमी को 5-1 से हराया। मसूरी और देहरादून की बारह टीम सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल, मसूरी सेंट जूड स्कूल, देहरादून दि एशियन स्कूल देहरादून शिवालिक अकादमी, देहरादून दि ओएसिस स्कूल, देहरादून सेलाकी इंटरनेशनल स्कूल, सेलाकी कासिगा स्कूल, देहरादून जी.डी. गोयनका स्कूल देहरादून, विनबर्ग-एलेन स्कूल-ए,विनबर्ग-एलेन स्कूल-बी नेटूर्नामेंट में भाग लिया। गोल्डन बॉल (टूर्नामेंट के खिलाड़ी) को सम्मानित किया गयारू विनबर्ग-एलेन के अयान देसाई, गोल्डन बूट (सर्वाेच्च स्कोरर) को सम्मानित किया गयारू वेनबर्ग-एलेन से तेन्ज़िन पासंग जिन्होंने 14 गोल किए।कासिगा स्कूल के सक्षम अंथवाल को स्वर्ण दस्ताने प्रदान किया गया (बेस्ट कीपर) होनहार खिलाड़ी मयंक सिंह था-ए, हर्ष राज सोनी विनबर्ग-एलेन स्कूल,रणवीर वालिया, कासिगा स्कूलअभिनव भंडारी, शिवालिक अकादमी को दिया गया।