मूसलाधार बारिश से लोहाघाट में जनजीवन अस्त-व्यस्त।
रविवार दोपहर से चंपावत जिले के लोहाघाट में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस बारिश से बनाअग्नि की घटनाओ को रोकने में मदद मिली है। जिससे वन विभाग बड़ी राहत महसूस कर रहा है तो वहीं क्षेत्र में हो रही है पेयजल किल्लत से भी लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी। खेती के लिए भी बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी। बारिश के चलते तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है।