Sunday 13/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

चेयरमैन गुरजीत सिंह का 5 वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा

बोर्ड की बैठक में चेयरमैन गुरजीत सिंह ने लाखों रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे

बाजपुर।24 जुलाई- नगर पालिका परिषद बाजपुर की आखिरी बोर्ड बैठक चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस से गंदे नाले तक मेन रोड पर दोनों ओर नाला निर्माण रामबाग रोड पर नालों का निर्माण एवं शॉपिंग कांप्लेक्स में चैनल गेट का निर्माण वास्ते बजट स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।चेयरमैन गुरजीत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा सभी सभासदों एवं नामित सभासदों और स्टाफ के सहयोग से शहर में विकास कार्यों को अंजाम दिया गया। शहर के गली मोहल्ले में टाइल्स रोड का जाल बिछाया गया हर घर की चौखट तक विकास कार्य की किरण पहुंची। उन्होंने कहा विपक्ष में रहकर भी हमारे द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं शहर के छपे छपे पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई शहर में बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए नालियों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराई गई इसके साथ ही हर व्यक्ति के नगर पालिका से संबंधित कार्य भी किए गए।उन्होंने सभासदों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।कल नगर पालिका परिषद बाजपुर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नगर पालिका परिषद बाजपुर का चार्ज एसडीम राकेश चंद तिवारी द्वारा संभाल जाएगा उनकी ही निगरानी में विकास कार्यों को अम्लीय जामा पहनाया जाएगा।नगर पालिका के सभी सभासद एवं नामित सभासद तथा स्टाफगणो द्वारा चेयरमैन गुरजीत सिंह का फूल मलाये पहनकर स्वागत किया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज दास सभासद कमलेश यादव,सदाक हुसैन,महेश कुमार आशू,राजबाला भारती,प्रवीण जहां,मोहम्मद आसिफ,प्रेमवती,मोहन सिंह चौहान,मुकुंद शुक्ला,जगतजीत सिंह,राजदीप तिवारी,अनिल कुमार,नामित सदस्य विमल शर्मा,कैलाश चंद जोशी,राजू पांडे, सीताराम तिवारी,रामगोपाल यादव, बनबरी लाल,अखिल भारतीय सक्सेना,संतोष कुमार,जयदीप तिवारी,मनविंदर सिंह,विवेक जोशी, सुनील कुमार,राम अवतार यादव, आदि थे।