चेयरमैन गुरजीत सिंह का 5 वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा

बोर्ड की बैठक में चेयरमैन गुरजीत सिंह ने लाखों रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव शासन को भेजे
बाजपुर।24 जुलाई- नगर पालिका परिषद बाजपुर की आखिरी बोर्ड बैठक चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस से गंदे नाले तक मेन रोड पर दोनों ओर नाला निर्माण रामबाग रोड पर नालों का निर्माण एवं शॉपिंग कांप्लेक्स में चैनल गेट का निर्माण वास्ते बजट स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया।चेयरमैन गुरजीत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा सभी सभासदों एवं नामित सभासदों और स्टाफ के सहयोग से शहर में विकास कार्यों को अंजाम दिया गया। शहर के गली मोहल्ले में टाइल्स रोड का जाल बिछाया गया हर घर की चौखट तक विकास कार्य की किरण पहुंची। उन्होंने कहा विपक्ष में रहकर भी हमारे द्वारा शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए गए हैं शहर के छपे छपे पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त की गई शहर में बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए नालियों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराई गई इसके साथ ही हर व्यक्ति के नगर पालिका से संबंधित कार्य भी किए गए।उन्होंने सभासदों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया।कल नगर पालिका परिषद बाजपुर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। नगर पालिका परिषद बाजपुर का चार्ज एसडीम राकेश चंद तिवारी द्वारा संभाल जाएगा उनकी ही निगरानी में विकास कार्यों को अम्लीय जामा पहनाया जाएगा।नगर पालिका के सभी सभासद एवं नामित सभासद तथा स्टाफगणो द्वारा चेयरमैन गुरजीत सिंह का फूल मलाये पहनकर स्वागत किया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज दास सभासद कमलेश यादव,सदाक हुसैन,महेश कुमार आशू,राजबाला भारती,प्रवीण जहां,मोहम्मद आसिफ,प्रेमवती,मोहन सिंह चौहान,मुकुंद शुक्ला,जगतजीत सिंह,राजदीप तिवारी,अनिल कुमार,नामित सदस्य विमल शर्मा,कैलाश चंद जोशी,राजू पांडे, सीताराम तिवारी,रामगोपाल यादव, बनबरी लाल,अखिल भारतीय सक्सेना,संतोष कुमार,जयदीप तिवारी,मनविंदर सिंह,विवेक जोशी, सुनील कुमार,राम अवतार यादव, आदि थे।