Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक की भिड़ंत, कार चालक घायल



ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन धारा के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। जिसमें कार चालक घायल हो गया। घायल के मुताबिक सड़क के ऊपरी भाग से कोई पत्थर सड़क पर आ गया था जिसको बचाने के चक्कर में उसकी ट्रक से भिड़ंत हो गई। बताया कि उसके साथ एक और अन्य साथी भी था और वह दिल्ली से केदारनाथ बाबा केदार के दर्शनों के लिए जा रहे थे। ऐसे में पुलिस को सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच जख्मी कर सवार चालक को देखा गया तो इस दौरान उसको हल्की चोटें आई थी। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत के मुताबिक यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना को लेकर वे पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं। जैसे ही खबर उन्हें मिली तो वे तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुए। बताया कि सड़क दुर्घटना में कार चालक को हल्की छोटे आई हैं। बताया कि इस घटना में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।