Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे वाण ,लाटू धाम के कपाट खुलने के बाद किहे लाटू देवता के दर्शन ,नंदा देवी राजजात को भव्य और दिव्य बनाने के लिहे जिलास्तरीय अधिकारियों संग ली मुख्यमंत्री धामी ने बैठक

सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के पर्व पर देवाल के पौराणिक और ऐतिहासिक लाटू धाम के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना के लिए खोल दिये गए हैं जागरों और ढोल की थाप पर पश्वाओ ने अवतरित होकर देवदर्शन देते हुए श्रद्धालुओं को आश्रीवाद दिया ,वहीं लाटू धाम के कपाट खुलने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वाण पहुंचकर लाटू धाम के दर्शन किये ,इस दौरान उनके साथ थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लाटू देवता के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित भी किया मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐतिहासिक नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर तमाम प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर मांगे गए हैं ताकि नंदा देवी राजजात को दिव्य और भव्य बनाया जा सके उन्होंने कहा कि थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने उन्हें जो 11 बिंदुओं का मांगपत्र सौंपा है इन सभी स्वीकर करते हुए इन 11 बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी ,मुख्यमंत्री धामी को नंदा राजजात को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी लेकिन खराब मौसम और बारिश के चलते मुख्यमंत्री देहरादून को रवाना हो गए ,