मुख्यमंत्री धामी पहुंचे वाण ,लाटू धाम के कपाट खुलने के बाद किहे लाटू देवता के दर्शन ,नंदा देवी राजजात को भव्य और दिव्य बनाने के लिहे जिलास्तरीय अधिकारियों संग ली मुख्यमंत्री धामी ने बैठक
सोमवार को बैशाख पूर्णिमा के पर्व पर देवाल के पौराणिक और ऐतिहासिक लाटू धाम के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना के लिए खोल दिये गए हैं जागरों और ढोल की थाप पर पश्वाओ ने अवतरित होकर देवदर्शन देते हुए श्रद्धालुओं को आश्रीवाद दिया ,वहीं लाटू धाम के कपाट खुलने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वाण पहुंचकर लाटू धाम के दर्शन किये ,इस दौरान उनके साथ थराली से भाजपा विधायक भूपालराम टम्टा भी मौजूद रहे ,मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लाटू देवता के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को सम्बोधित भी किया मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐतिहासिक नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर तमाम प्रस्ताव स्थानीय स्तर पर मांगे गए हैं ताकि नंदा देवी राजजात को दिव्य और भव्य बनाया जा सके उन्होंने कहा कि थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने उन्हें जो 11 बिंदुओं का मांगपत्र सौंपा है इन सभी स्वीकर करते हुए इन 11 बिंदुओं पर कार्यवाही की जाएगी ,मुख्यमंत्री धामी को नंदा राजजात को लेकर जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करनी थी लेकिन खराब मौसम और बारिश के चलते मुख्यमंत्री देहरादून को रवाना हो गए ,