हरिद्वार में मां गंगा में मौत की छलांग लगाते हुए बच्चे।
हरिद्वार के प्रेम नगर घाट पर इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग गंगनहर में नहाने पहुंच रहे हैं, लेकिन ये राहत अब जानलेवा बनती जा रही है। घाट पर बच्चे और युवक पुलों से गंगनहर में छलांग लगाते नज़र आते हैं, जो अब आम दृश्य बन चुका है।
तेज़ बहाव वाली गंगनहर में इस तरह की स्टंटबाज़ी किसी भी वक्त हादसे में बदल सकती है। प्रशासन की नाक के नीचे पुल से नहर में छलांग लगाने का यह खतरनाक खेल बेधड़क जारी है। घाट पर न तो सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हैं और न ही कोई रोकटोक करने वाला दिखता है।
हरिद्वार में पहले भी गंगनहर में नहाते वक्त डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए और न ही निगरानी बढ़ाई गई। प्रेम नगर घाट अब ‘स्टंट ज़ोन’ बन चुका है, जहां हर दिन मौत से खेला जा रहा है।
गर्मी से राहत की तलाश में लोग खुद को मौत के मुंह में झोंक रहे हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या हरिद्वार जैसे संवेदनशील धार्मिक शहर में सुरक्षा व्यवस्था यूं ही लापरवाह बनी रहेगी।