Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पशुप्रेमियों ने बेजुबानों पर अत्याचार रोकने हेतु वार्ड नंबर 11 के पार्षद को दिया ज्ञापन और पानी की व्यवस्था की भी मांग की।




सोमवार को एक दर्जन पशु प्रेमियों एवं देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडलो ने वार्ड नंबर 11 शिवमूर्ति एवं श्रवणनाथ नगर के पार्षद दीपक शर्मा से मिलकर निराश्रित एवं बेजुबान पशुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने को लेकर एक ज्ञापन दिया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के अहम सदस्य एवं पशु प्रेमी वार्ड नंबर 11 निवासी शिवम चौहान ने कहा कि हम वार्ड नंबर 11 में काफी वर्षों से कई निराश्रित एवं बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स के भोजन और पानी की प्रतिदिन व्यवस्था करते है और उनके बंध्याकरण की जिम्मेदारी भी हमने अपने सामर्थ्य अनुसार उठाई है, ताकि स्ट्रीट डॉग्स की जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके। परन्तु कुछ लोग जोकि बाहरी होने के साथ साथ हमारे वार्ड 11 के भी है। अपनी मानवता को भूलकर इन स्ट्रीट डॉग्स और उनके बच्चे को यह से हटाने की योजना बना रहे है। यह पूर्ण रूप से असंवैधानिक है, क्योंकि संविधान के अनुसार यह जहां पैदा हुए है इनको यहां से हटाना कानूनन जुर्म है एवं मानवता को शर्मसार करने वाला कार्य है। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि निराश्रित एवं बेजुबान पर अत्याचार को हमारा एसोसिएशन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, एडवोकेट सागर सैनी, नकुल माहेश्वरी, विजय प्रसाद जोशी, मीनाक्षी बिष्ट, अनु अरोड़ा, वर्षा गुप्ता व अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी सदस्यों ने पार्षद से अपने वार्ड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेजुबानों के लिए जगह जगह पानी की व्यवस्था करने और जिन डॉग्स का बंध्याकरण नहीं हुआ तो उनका बंध्याकरण कराए जाने की अपील की। पार्षद दीपक शर्मा ने प्रतिनिधिमंडलों से कहा कि आपकी मांग बिल्कुल जायज है, बेजुबानों के समस्याओं और संरक्षण को लेकर पूरा प्रयास किया जाएग