Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

डोईवाला क्षेत्र में विधायक निधि से लगातार हो रहे विकास के कार्य

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के पूर्व सभासद अमित कुमार व रेनू के अथक प्रयासों से डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत योजना अब उत्तरी धरातल पर जिससे क्षेत्र की जनता को अब इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा बता दे डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 केशवपुरी, राजीव नगर में विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क बनाकर पूर्ण हो चुकी है जिसका आज विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर शुभारंभ किया साथही डोईवाला के राजीव नगर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए मध्यान भोजन के वक्त बैठने की व्यवस्था नहीं थी जिससे कि बच्चों को खुले आसमान के नीचे ही बैठकर भोजन करना पड़ता था वही विधायक निधि से 2 लाख 51 हजार की लागत से बच्चों के मध्यान भोजन के लिए टिन सेंड का निर्माण कराया गया। आज डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला जब स्कूल में टिन सेड का शुभारंभ करने पहुंचे तो बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते हुए ही नजर आ रही थी इस दौरान विधायक ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है ।