स्कूल बस व ऑटो में बच्चो के ओवरलोड़ जैसी समस्याओं से निबटने हादसों पर रोक लगाने को परिवहन विभाग की बड़ी कार्यवाही।

देहरादून स्कूल बस व ऑटो में दुर्घटनाओं के चलते बच्चों के चोटिल होने की सूचनाओं अक्सर आती रहती हैं इसी को संविधान में लेकर अब देहरादून परिवहन विभाग ने ऑटो वी स्कूल बसों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए कई स्कूल बसों को साथ ही ऑटो को स्विच करने का कार्य किया है ।ज्ञात रहे कि राजधानी देहरादून में बच्चों को लाने ले जाने वाले बस व ऑटो चालक अपने बस ऑटो में ओवरलोड कर बच्चों को ले जाते हैं जिससे बड़े हादसे होने का अंदेशा बना रहता है अब परिवहन विभाग ऐसे ऑटो चालक व बस चालकों पर शिकंजा कस रहा है आज परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि हमारी ओर से दो दिन के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया है जो की स्कूल बस व ऑटो के खिलाफ है जिसमे हम सभी के पेपर की जांच करने के साथ साथ उनके मानक भी चेक कर रहे है और जो चालक ओवर लोड बच्चो को बिठाते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है क्योंकि ओवर लोड होने के कारण कई हादसे हो जाते है इसके साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है की ओवर लोड गाड़ियों में अपने बच्चे को न भेजे इतना ही नहीं अक्सर देखा जाता है की टैक्स बचाने के चक्कर में प्राइवेट वाहनों में भी कमर्शियल के रूप में प्रयोग करते है ऐसे वाहनो पर सीज की कार्यवाही की जाती है जी कि निरतंर जारी रहेगी इसप्रकार की कोताही जिसमे किसी की जान का खतरा उत्पन्न हो किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी।