Saturday 19/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

एसएस पब्लिक स्कूल में सदन चुनाव में हेड बॉय लक्ष्य झाम एवं हैंड गर्ल जश्नप्रीत


गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित एस0 एस0 पब्लिक स्कूल,गदरपुर (उधम सिंह नगर) में चारों सदनों की नयी कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे चारो सदनों द्रोणा हाउस,बृहस्पति हाउस,
वशिष्ट हाउस एवं विवेकानंद हाउस के कप्तान,उपकप्तान के साथ स्कूल के हैड बाय एवं हैड गर्ल का चयन विद्यालय के सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य स.परविन्दर सिंह द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया गया जिसमें हैड बाय – लक्ष्य झाम ,हैड गर्ल – जशनप्रीत कौर ,कप्तान विवेकानंद सदन (पीला ) – साहिल मदान एव योगिता चौहान,वशिष्ट सदन (हरा) – हरजोत सिंह एव मानसी कम्बोज ,द्रोणा सदन (लाल) – मलकीत सिंह एव रिम्पल कम्बोज
बृहस्पति सदन (नीला) – जसप्रीत सिंह एवं जसकीरत कौर सहित अन्य पदाधिकारियो में
शुभम विनायक ,ज्योति गोस्वामी ,हंशिका चौहान,तन्या धींगरा,अवनीत कौर,अमनदीप सिंह,मानसी चौधरी,शिवांश , नवनीत बधौरी,मन्नत,हरमन कौर,सहजप्रीत कौर,डीकू बधौरी , मानसी,देवांश,वंशिका राजपूत , रजा तेजश्वर सिंह आदि ।
विद्यालय के एम0डी0 श्री0 डी० पी० सिंह ने विद्यालय की नई कार्यकारिणी को बधाई एवं आशीर्वाद दिया एव सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उच्च स्तर की सुविधाओं के साथ उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया | विद्यालय के प्रधानाचार्य स. परविन्दर सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई तथा उनको नई जिम्मेदारियों को कर्तव्य से निभाते हुए पूर्ण करने के साथ साथ विद्यालय के नियमों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद,उमेश चौहान, हिमांशु जोशी,अंकाशिफ खान , काजल अरोरा,सागर अरोरा, गौरव कुमार,संदीप सिंह,शालू अरोरा,गुरदयाल सिंह,इंदरजीत सिंह,सचिन बजाज,दीप जोशी , रेखा,अजीत सिंह,जगदीश चन्द्र , अभिषेक गुप्ता,नितिन,संदीप आदि उपस्थित रहे।