Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

महिला राइडर से अभद्रता करने वाले दो युवक गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर महिला बाइक राइडर से अभद्र इशारे करने का वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस ने सख्त एक्शन लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में इस्तेमाल इको वैन पहले ही मेरठ पुलिस की मदद से जब्त की जा चुकी थी।कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो में इको वैन सवार युवक हरिद्वार की ओर जाते समय महिला राइडर से अश्लील इशारे करते नजर आए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया और गाड़ी को ट्रेस कर मेरठ पुलिस की मदद से वैन को कब्जे में लिया।जांच में सामने आया कि अभद्रता की घटना उत्तर प्रदेश के ग्राम फलौदा, नारसन बॉर्डर के पास की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरठ पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर, पल्लवपुरम थाने से दोनों युवकों राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नशे में थे और हरिद्वार घूमने आए थे। दोनों ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। वहीं, वाहन में सवार एक अन्य युवक की तलाश अभी जारी है।