महिला राइडर से अभद्रता करने वाले दो युवक गिरफ्तार।
सोशल मीडिया पर महिला बाइक राइडर से अभद्र इशारे करने का वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस ने सख्त एक्शन लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना में इस्तेमाल इको वैन पहले ही मेरठ पुलिस की मदद से जब्त की जा चुकी थी।कुछ दिन पहले वायरल हुए वीडियो में इको वैन सवार युवक हरिद्वार की ओर जाते समय महिला राइडर से अश्लील इशारे करते नजर आए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया और गाड़ी को ट्रेस कर मेरठ पुलिस की मदद से वैन को कब्जे में लिया।जांच में सामने आया कि अभद्रता की घटना उत्तर प्रदेश के ग्राम फलौदा, नारसन बॉर्डर के पास की है। त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरठ पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर, पल्लवपुरम थाने से दोनों युवकों राहुल और निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे नशे में थे और हरिद्वार घूमने आए थे। दोनों ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। वहीं, वाहन में सवार एक अन्य युवक की तलाश अभी जारी है।