Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पौड़ी को मिली पहली जूडो कोच,खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल को पहली बार स्थायी जूडो कोच की सौगात मिली है। प्रदेश सरकार के प्रयासों से खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक अहम कदम है। जूडो कोच मनीषा रानी ने 16 जून को पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके आने से जिले में जूडो खेल को नई पहचान मिलेगी। अब तक प्रशिक्षक की कमी के कारण जूडो सीखने वाले बच्चों को पर्याप्त मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था। मनीषा रानी के रूप में अब उन्हें अनुभवी कोच का साथ मिलेगा, जिससे प्रशिक्षण का स्तर बेहतर होगा और राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी आसान हो सकेगी। स्थानीय विद्यालयों और खेल संस्थानों में जूडो को लेकर रुचि बढ़ने लगी है और बच्चों में नयी ऊर्जा दिखायी दे रही है। मनीषा रानी के अनुभव और मार्गदर्शन से पौड़ी में जूडो की नई पीढ़ी तैयार होने की उम्मीद है,जो भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार जनपद पौड़ी को जूडो कोच मिला है। उन्होंने कहा कि यह न केवल खिलाड़ियों के लिए लाभकारी है,बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी मजबूत करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जूडो के साथ ही बैडमिंटन कोच अनुज नेगी,लॉन टेनिस कोच अविनाश कुमार,फुटबॉल कोच जयवीर सिंह रावत और हॉकी कोच शिखा बिष्ट की भी नियुक्ति हुई है। इनमें से फुटबॉल कोच जयवीर सिंह रावत ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। स्थानीय खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जूडो कोच की नियुक्ति को लेकर भारी उत्साह है। यह पहल से जिले में खेलों के विकास के साथ ही युवाओं का आत्मविश्वास को भी सशक्त होगा।