स्वस्थ जीवन की ओर एक सार्थक पहल योगाचार्य के निर्देशन में जारी है योगाभ्यास में नगर निगम मेयर आरती भंडारी रहीं मुख्य अतिथि
श्रीनगर गढ़वाल। 17 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर स्वास्थ्य और संयमित जीवन-शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वार्ड नंबर 32 डांग में 11 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन पार्षद पंकज सती के विशेष सहयोग से किया जा रहा है,जो 12 जून से 21 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक संचालित हो रहा है। इस शिविर में योग की शिक्षा उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योगाचार्य सूरज बडोनी द्वारा दी जा रही है,जो बालाजी योग पीठ के संस्थापक भी हैं। योगाचार्य बडोनी के संयोजन में चल रहे इस योग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन लगभग 80 से अधिक योग साधक हिस्सा ले रहे हैं। करो योग,रहो निरोग के मूल मंत्र के साथ संचालित इस आयोजन को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। शिविर के सातवें दिन विशेष अवसर पर श्रीनगर नगर निगम की मेयर आरती भंडारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर योगाचार्य सूरज बडोनी द्वारा उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मेयर आरती भंडारी ने योग शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल तन और मन को ऊर्जा मिलती है,बल्कि समाज में सकारात्मकता का वातावरण भी बनता है। शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भण्डारी,श्रीनगर डांग क्षेत्र के पार्षद पंकज कुमार सती सहित कई गणमान्य नागरिक कमलेश सेमवाल,मधुसूदन सेमवाल,गिरीश चंद्र,विजेंद्र नेगी,उदय सिंह कंडवाल,अरुण बहुगुणा,सकलानंद सती,युक्ति सती,सरिता चौहान,शांति चौहान,शांति रावत,भगवती प्रसाद,मोहन सिंह रावत,प्रेम सिंह रावत,योगेश असवाल,विक्रम सिंह रावत,मीनाक्षी बहुगुणा आदि नियमित रूप से भाग ले रहे हैं और आयोजन को सफल बना रहे हैं। आयोजकों ने नगर वासियों से 21 जून 2025 तक चलने वाले इस योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की है। यह शिविर न केवल शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए लाभदायक है,बल्कि मानसिक शांति एवं सामुदायिक सौहार्द का भी एक सशक्त माध्यम बन रहा है,करें योग रहें निरोग।