Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

अगस्त्यमुनि/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की नमामि गंगे इकाई द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राध्यापकगण,कर्मचारी एवं शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। योग शिविर का संचालन योग प्रशिक्षक जितेंद्र रावत द्वारा किया गया,जिन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन,प्राणायाम तथा ध्यान अभ्यास की विधियां कराई। उन्होंने योग के महत्व और दैनिक जीवन में इसके लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग केवल शरीर का लचीलापन बढ़ाने का माध्यम नहीं,बल्कि यह मानसिक और आत्मिक शांति की ओर ले जाने वाला मार्ग है। कार्यक्रम के दौरान ताड़ासन,वृक्षासन,भुजंगासन,त्रिकोणासन,हलासन,भ्रामरी प्राणायाम,अनुलोम-विलोम आदि का अभ्यास कराया गया। शिविर में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए योग के प्रति जागरूकता का परिचय दिया। महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों व स्टाफ में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना है।
कार्यक्रम का समापन ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ के संदेश के साथ किया गया।