गढ़़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति ने जांची बिड़़ला परिसर की व्यवस्थाएं
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह ने सोमवार को बिड़ला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने परीक्षा केंद्रों के साथ ही एसीएल सभागार,गर्ल्स कॉमन रूम सहित आदि स्थानों का निरीक्षण किया। बिड़ला परिसर के केंद्र अध्यक्ष प्रो.एम.सी.सती ने बताया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह ने बिड़ला परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होने परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा को परादर्शिता से सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। उन्होने स्ट्रांग रूम (परीक्षा प्रश्न पत्र) कक्ष में जल्द सीसीटीवी लगाएं जाने को कहा। जिससे लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा सकें। प्रो.सती ने बताया कि कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह ने परीक्षाओं को समय से करवाएं जाने के निर्देश दिए। जिससे गढ़वाल विश्वविद्यालय का नूतन सत्र तय समय पर संचालित किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान गढ़़वाल विश्वविद्यालय के सचिवालय में विश्वविद्यालय के अधिकारियों से वार्ता की। इस मीटिंग में कुलसचिव प्रो.हरभजन सिंह चौहान,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.ओपीएस गुसांई, परिक्षा नियंत्रक प्रोफेसर जे.एस.चौहान,प्रो.एम.एम.सेमवाल,चौरास परिसर के निर्देशक प्रो.राजेंद्र सिंह नेगी,प्रो.मोहन सिंह पंवार,हैप्रेक के निदेशक डॉ.विजयकांत पुरोहित,वित्त अधिकारी डॉ.संजय ध्यानी समेत सभी उप कुलपति,सहायक कुलसचिव,प्रोग्रामर आदि मौजूद थे।