Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

श्रीनगर बार एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा वरिष्ठ जनों को सम्मानित किए जाने पर खुशी व्यक्त की

श्रीनगर गढ़वाल। बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप पांथरी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीनगर भाजपा द्वारा डॉ.बी.पी.नैथानी एवं अतर सिंह असवाल तथा अन्य वरिष्ठ जनों को सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई है तथा विनय घिल्डियाल मंडल अध्यक्ष श्रीनगर भाजपा,गणेश भट्ट जिला संयोजक योग व संजय गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा श्रीनगर मंडल का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि डॉ.बी.पी.नैथानी एवं मंजू नैथानी विगत 10 वर्षों से भी अधिक समय श्रीनगर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने शहर में प्लास्टिक प्रदूषण को हटाने हेतु ऐतिहासिक अभियान छेड़ रखा है जिससे श्रीनगर में प्लास्टिक प्रदूषण को हटाने में उनका योगदान है ऐसे में उन्हें पुरस्कृत किया जाना स्वागत योग्य कदम है। बार एसोसिएसन के संरक्षक अनूप पांथरी ने कहा कि डॉ.बी.पी.नैथानी व मंजू नैथानी विगत कई वर्षों से श्रीनगर व आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं जिससे आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है। खुशी व्यक्त करने वाले अधिवक्ताओं में संरक्षक अनूप पांथरी,अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी,पूर्व महासचिव विकास पंत,पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट,विवेक जोशी उपाध्यक्ष,जगजीत सिंह जायडा कोषाध्यक्ष,सुबोध भट्ट,देवी प्रसाद खरे,पूर्व सह सचिव प्रदीप मैठाणी,सुनीता भंडारी,सुरेंद्र सिंह रौथाण ,बलवीर सिंह रौतेला,आनंद सिंह बुटोला,नितेश भारती,ओमप्रकाश नैथानी,राजेश जैन आदि शामिल थे।