पौड़ी पुलिस के सुपर रिस्पांस से 26 जिंदगियां हुई सुरक्षित
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 26 यात्रियों का एक समूह गोविंदघाट से ऋषिकेश की ओर कुशल यात्रा कर वापसी हेतु निकला था। सफर की शुरुआत बेहद शांत और श्रद्धाभाव से भरी हुई थी। सभी यात्री एक टेंपो ट्रैवलर में सवार होकर यात्रा का आनंद ले रहे थे। रास्ते में जब वाहन भोजन के लिए रोका गया,तभी कुछ यात्रियों को संदेह हुआ कि उनके ड्राइवर ने भोजन के साथ-साथ शराब का सेवन भी कर लिया। पहले तो सबने सोचा कि शायद यह कोई भ्रम हो,लेकिन जब गाड़ी चली,तो ड्राइवर की लापरवाही और नशे की हालत स्पष्ट हो गई। जैसे ही यात्रियों का वाहन श्रीनगर के पास पहुंचा तो यात्रियों ने एक जिम्मेदार कदम उठाया-112 नंबर पर डायल कर इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। इस सूचना के मिलते ही कुछ ही मिनटों में पौड़ी पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए जहां पर वाहन को रोका गया और चालक के शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि कर वाहन को बाजार चौकी श्रीनगर ले जाया गया। यात्रियों के द्वारा भी स्पष्ट कहा गया कि हम अब इस ड्राइवर के साथ एक कदम भी नहीं चलेंगे। वाहन चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि पर चालक को नशे में वाहन चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर वाहन (टेम्पो ट्रैवलर को सीज कर दिया गया। अब सवाल था-इन 26 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का। यहीं पर पौड़ी पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया। पुलिस ने न सिर्फ यात्रियों को आश्वासन दिया,बल्कि श्रीनगर से ऋषिकेश तक का किराया भी दिलवाया और यह सुनिश्चित किया कि सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। पौड़ी पुलिस की तत्परता और सेवा भावना ने एक संभावित त्रासदी को रोक,सभी यात्रियों द्वारा पुलिस टीम का सहृदय धन्यवाद किया गया।