Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

बजरंग दल साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या मे हनुमान चालीसा पाठ किया गया


देहरादून,बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा द्वारा सामाजिक चिंतन का विषय रखते हुए डेमोग्राफिक बदलाव और भारत पर चर्चा रही
जिसका सबसे बड़ा चिंतन जनसंख्या नियंत्रण कानून का अभी तक न बनना और अभी तक किसी प्रकार की चर्चा संसद सत्र के दौरान इस पर नहीं हुई कानून न होना देश के लिए अत्यंत गंभीर विषय है देश के कई राज्यों और जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है परिस्थितियों बद्द से बद्तर होती जा रही है आए दिन हिंदू मान बिंदुओं को चुनौती देने वाली विधर्मी ताकते हिंदुओं पर हावी हो रही है अगर शीघ्र इस पर ध्यान ना दिया तो आगे दिनों में एक और नए पाकिस्तान की बात रखने वाले कट्टरपंथी लोग सड़कों पर उतरेंगे वही लोग आज जो भारत माता की जय के नारे को बोलने में संकोच करते हैं वह फिलिस्तीन का झंडा उठाएं फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और देश के सरकारी मौन बैठी है । और आगे इससे भी बड़ी भयंकर परिस्थितियों का सामना हिंदू समाज किसी भी प्रकार नहीं कर पाएगा कट्टरपंथी गृह युद्ध के लिए तैयारी कर रहे हैं अभी विगत दिवस लखनऊ पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई मे हकीम के घर मिले 300 असलहे और बीस बोरे कारतूस यह बताने के लिए काफी है की सलाउद्दीन लाल नाम का यह व्यक्ति भारत में एक नहीं है इसके जैसे करोड़ों लोग हैं जो इस देश में जिहाद के माध्यम से एक बड़े आतंक को जन्म देने वाले हैं
और सरकारें सेकुलरिज्म का चोला ओढ़ कर मौन बैठी रहेगी आज जिस प्रकार से देश की गति, बढ़ती अर्थव्यवस्था विकास दर इन सब चीजों को देखा जा रहा है । परंतु देश विरोधी कट्टरपंथी ताकतें कुछ और ही करने की फिराक में इस देश के अंदर बैठी है और अब यह प्रतीत होने लगा है देश के अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी आतंकवादी गतिविधि होती है उसकी योजना भारत के भीतर बैठकर और भारत के अंदर रहने वाली कट्टरपंथी ताकते ही अंजाम देती है । इन्हीं सब विषयों को बताना हिंदू समाज को जगाने का कार्य बजरंग दल के हनुमान चालीसा केंद्र कर रहे हैं विगत दिवस जिस प्रकार हिंदू युवा कुछ और ही धुन में आगे बढ़ रहा है विगत दिवस सेंट्रियो मॉल में आयोजित एक कार्यक्रम मम्मी कैसी है, जिसको कॉमेडियन महीप सिंह द्वारा करना था उसको बजरंग दल द्वारा रुकवाया गया जिसमे अत्यंत अश्लील कॉमेडी कर सभ्य समाज को गाली गलौज और परिवारों में ऐसा घिनौना वातावरण पैदा करने के लिए उकसाने जैसा था जिस प्रकार के कार्यक्रम आज यह देश भर में आयोजित होते हैं और बड़ी संख्या में हिंदू युवा वर्ग इस और आकर्षित होता है या बहुत बड़ा चिंता का विषय है परिवारों में सभ्यता को संस्कारों के साथ जीने का मूल्य को तिलांजलि देकर ऐसे फूहड़ अश्लील हास्य के नाम पर नितांत घिनौना वातावरण बनाकर अश्लीलता की चरम सीमाओं को पार करते हुए यह कार्यक्रम होते हैं हमे लगता है कि उत्तराखंड के युवा को सोचना चाहिए की इस कार्यक्रमों के माध्यम से आपके चरित्र पर भी एक लांछन लगता है आते हैं ऐसे होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार स्वयं ही करना चाहिए । जबकि सोशल मीडिया पर ऐसे अश्लील फूहड़ कॉमेडी की बाढ़ आ गई है जिनके सोशल मीडिया व्यूवर्स मिलियंस में बढ़ रहे हैं और उनका लालन पालन इस चरित्र गंदगी से हो रहा है लेकिन बजरंग दल निरंतर इस और सक्रियता के माध्यम से चलता है जिसका उद्देश्य हनुमान चालीसा के माध्यम से युवाओं को संस्कृत बनाना परिवारों को संस्कृत बनाना सामाजिक समस्या के भाव को जगाना और एकजुटता की उसे पवित्रता को संजोकर रखना इसमें आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं और इन केन्द्रों को चलाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है
जिसमें सभी ने उसके बाद हनुमान चालीसा पाठ बजरंग बाण हनुमान अष्टक एवं आरती कर भोजन प्रसाद लिया गया मौके पर उपस्थित लोगों में सरदार पवनदीप कुकरेजा, नवीन गुप्ता, राजेश सोमवंशी, आशीष बलूनी ,विशाल चौधरी, हरीश सेठी अमित पासी, पल्लव वर्मा, मनोज जुनेजा, आदित्य वाधवा गीता वाधवा ,प्रेम सेठी, अनीता चौहान, रंजना साहनी, ऋषभ उपाध्याय, अमन राजवंशी, शिवांश गुप्ता, मनोज सरीन, प्रभात वर्मा ,पिंकी सरीन व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।