Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

टीएमयू में इंजीनियरिंग स्टुडेंट्स की उड़ान को नए पंख

क्वालिटी एजुकेशन, रिसर्च और इंडस्ट्री बेस्ड सघन ट्रेनिंग के लिए देश में अपनी अलग शिनाख्त रखने वाली तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की झोली में नैक से ‘ए’ ग्रेड और यूजीसी की धारा 12-बी भी है। टीएमयू में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन- एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीटेक प्रोग्राम्स में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग में देश के कोने-कोने से स्टुडेंट्स इंजीनियरिंग के अपने सपनों में रंग भर रहे हैं। इसके अलावा डिप्लोमा और बीएससी के बाद बीटेक द्वितीय वर्ष में लैटरल एंट्री की सुविधा भी है, जिससे स्टुडेंट्स को टाइम की बचत और करियर में तेज़ी से प्रगति का अवसर मिलता है। यूनिवर्सिटी में स्टुडेंट्स को उद्योग जगत की नवीनतम आवश्यकताओं के अनुरूप सिविल इंजीनियरिंग- ऑनर्स, सतत अवसंरचना के लिए ऑटोमेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मेकाट्रॉनिक्स, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- ऑनर्स में इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सरीखे विशेष पाठ्यक्रम भी हैं। एमटेक में भी मशीन लर्निंग एंड डेटा साइंस, इलेक्ट्रिकल पावर एवं ऊर्जा प्रणाली, एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, संरचनात्मक एवं निर्माण अभियंत्रण जैसे आधुनिक विषयों पर दक्षता की दृष्टि से विशेष फोकस रहता है।

एफओई के डीन प्रो. आरके द्विवेदी कहते हैं, टीएमयू का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी उल्लेखनीय है। यूनिवर्सिटी अपने सर्वाधिक स्टुडेंट्स को जॉब्स उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. द्विवेदी बताते हैं, नतीजतन टीएमयू के स्टुडेंट्स देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों जैसे- इंफोसिस, टीसीएसआईओएन, विप्रो, टेक महिंद्रा, वीवो, अल्ट्राटेक, टॉरेंट गैस, कैपिटल वाया आदि में हाई पैकेज के संग पोस्टेड हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग- एफओई एंड कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी में स्नातक, परास्नातक और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टीएमयू का नेटवर्क मज़बूत है। एफओई के डीन प्रो. द्विवेदी कहते हैं, टीसीएसआईओएन, आईईईई, एनवीआईडीआईए, बीएसएनएल, ऑटोडेस्क, एआईवानसिटी, लीप आदि के साथ अकादमिक साझेदारी के माध्यम से स्टुडेंट्स को वैश्विक मानकों पर एजुकेशन और ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अतिरिक्त मेधावी स्टुडेंट्स, एल्युमिनाई, जैन स्टुडेंट्स, खेल प्रतिभाओं के संग-संग विशेष श्रेणियों के लिए छात्रवृत्तियां दिए जाने का भी प्रावधान है।