गंगा दर्शन क्षेत्र में गुलदार का आतंक,युवक बाल-बाल बचा,मेयर ने डीएफओ से की त्वरित कार्रवाई की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगा दर्शन क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक पर अचानक गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। संयोगवश युवक ने साहस और सूझबूझ से खुद को बचा लिया,लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीनगर नगर निगम की मेयर आरती भण्डारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएफओ पौड़ी से वार्ता की। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सघन गश्त शुरू करने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग की। डीएफओ ने भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सतर्क रहें,सुरक्षित रहें-मेयर आरती भण्डारी की आमजन से अपील की है कि अगामी कुछ दिनों तक बुघाणी रोड,पौड़ी रोड,डांग ऐठाणा जैसे वन क्षेत्र से लगे मार्गों पर सुबह उजाला होने से पहले और शाम को अंधेरा होने के बाद अकेले न जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को भी खुले जंगलनुमा इलाकों में खेलने से रोका जाए। विद्युतीकरण से बढ़ेगी सुरक्षा मेयर भण्डारी ने बताया कि बुघाणी रोड पर विद्युतिकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शीघ्र ही गंगा दर्शन व डांग ऐठाणा रोड पर भी प्रकाश व्यवस्था की जाएगी,जिससे रात्रिकालीन आवाजाही सुरक्षित हो सके। जागरूकता अभियान की तैयारी नगर निगम प्रशासन अब वन्यजीवों से सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है। पोस्टर,घोषणाएं और जनसभाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। श्रीनगर की जनता से अनुरोध नगर निगम और वन विभाग की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं,लेकिन आम नागरिकों की सतर्कता भी उतनी ही आवश्यक है। मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है। प्रशासन आपके साथ है,लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। इस घटना ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ता टकराव एक गंभीर विषय है,जिस पर सामूहिक जागरूकता और प्रशासनिक तत्परता ही समाधान ला सकती है।