Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

791 ग्राम चरस के साथ दो चरस तस्कर क़ो पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवीधुरा (चंपावत)नशे पर अंकुश लगाने क़े मकसद से पुलिस 2 नशा तस्कर क़ो गिरफ्तार किया है।एस.पी चंपावत अजय गणपति की नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जा रही है एसपी अजय के निर्देश पर एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में थाना पाटी पुलिस व एएनटीएफ को दो चरस तस्करों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है रविवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया 3 जुलाई शनिवार की साम को एसपी चंपावत के निर्देश पर दौराने चेकिंग पुलिस व एएनटीएफ टीम के द्वारा देवीधुरा में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को दो लोग आते हुए दिखे जो पुलिस की चेकिंग देख घबरा गए एसओ ने बताया जब दोनों की चेकिंग की गई तो उनके बैग से पुलिस ने 791 ग्राम अवैध चरस बरामद की एसओ गोस्वामी ने बताया अवैध चरस बरामद होने पर पुलिस ने कुंदन सिंह व दीपक सिंह निवासी पखौटी( देवीधुरा) को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना पाटी में मुकदमा दर्ज किया है तथा दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई जारी है एसओ पाटी गोस्वामी ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह इस चरस को ऊंचे दामों में बेचने के लिए हल्द्वानी ले जा रहे थे एसओ गोस्वामी ने कहा पाटी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तथा कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस टीम में एसआई सोनू सिंह (एएनटीएफ) हेड कांस्टेबल बच्ची सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, अशोक वर्मा (एएनटीएफ) कांस्टेबल मनोज ,कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल आदि शामिल रहे।