Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति ने मनाया तीज महोत्सव कार्यक्रम

रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी जैन भवन में महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति ने बड़ी धूमधाम से तीज महोत्सव कार्यक्रम मनाया।इस कार्यक्रम का संचालन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सुभाष ने किया,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही समिति की अध्यक्ष डॉक्टर उषा नरेंद्र जैन ने सभी बहनों का स्वागत टीका लगाकर झुलाझूलकर और श्रृंगार का सामान गिफ्ट देकर किया,सभी को तीज महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए मां पार्वती के जीवन की गाथा सुनाई और कहा हम मां पार्वती से सीख ले सकते हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में रहे विमला रानी, समाज सेवी रेनू जुनेजा, शिप्रा अधिकारी ने सभी को तीज महोत्सव की बधाईयों दी।
आगे हेमा वर्मा जी ने तीज महोत्सव के महत्व को समझाते हुए तीज का पौराणिक महत्व व कथा सभी को सुनाई और भजन भी गाया।
इस कार्यक्रम में भगवान शिव- पार्वती के भजन, शिव पार्वती जी के जीवन पर कथाएं, विभिन्न प्रकार के नाच,गानों में बहनों ने अपना – अपना हुनर दिखाया।
बच्चों में तन्नू और खुशी ने भी हरियाली तीज पर अभी को कविताएं सुनाई।
इस कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें बहुत सारी महिलाओं ने प्रतिभाग किया विभिन्न प्रकार के सवालों का जवाब,हर तरफ से जांच परखकर तीज क्वीन का खिताब ममता नेगी जी ने जीता दूसरे नंबर पर रही पूजा शर्मा जी रही।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समिति की अध्यक्ष डॉक्टर उषा नरेंद्र जैन ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में दुर्गावती, रूपारानी, लीलावती ,सीता चौरसिया, सुमन तिवारी ,अनीता, निरुमती ,लक्ष्मी, सुशीला ,रीतू ,सुनीता, पुष्पा ,हेमा वर्मा,विमला, नेहा ,श्वेता, संजू तिवारी, पुष्पा नेगी ,माया राणा, विमल,सुधा, उर्मिला ,सोनी, पूनम,उन्नति,रीना, सोनम, आशा बिष्ट, कुंती ,रचना, बेबी, अंजलि ,सिम्मी आदि सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रही।