Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

रुद्रपुर -विभाजन विभीषिका की स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद बुजुर्गों की याद में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि 1947 में बुजुर्गों ने विभाजन की विभीषिका को सहन किया था। जिस प्रकार से देश के बंटवारे के बाद उन पर अत्याचार हुआ उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। हजारों लाखों बुजुर्गों ने अपनी कुर्बानी दी थी ।देश के बंटवारे का दंश आज भी उन बुजुर्गों की आंखों में ताजा है जो वर्तमान में जीवित हैं ।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसे बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार अपनी प्राणों की बलि देकर परिवार को बचाया था ।चुघ ने कहा कि ऐसे शहीद बुजुर्ग युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और युवाओं को अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहिए। इससे पूर्व विभाजन विभिषिका के शहीद बुजुर्गों की याद में भगत सिंह चौक से मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क स्थित महाराजा रणजीत सिंह पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया और शहीद बुजुर्गों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, रौनक ग्रोवर, माधव खुराना, पुलिक अरोड़ा, अमित जलोतरा ,रोहित कालड़ा, जसवीर बठला ,अरुण चुघ, अरुण बठला, कपिल कालडा, हरजीत सिंह ,राजेश कुमार ,सनी पाहवा, सनी चुघ, शिवकुमार, सत्येंद्र ,सरजू ,सनी पासवान ,राज कोली, अमित गोड,प्रीति धीर, सचिन तनेजा, शिवम नरूला, गिरीश ,वंश गुलाटी ,गौरव कपूर समेत तमाम लोग मौजूद थे।