वरिष्ठ भाजपा नेता ने पुलिस को किया इस तरह सूचित

जसपुर – *भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओंकार सिंह ने संबंधित थाने को सुचना देते हुए कहा कि आपके संज्ञान में पूर्व में दिया जा चुका है कि*
*14/ 8/2024 की प्रातः सुबह 4:00 बजे गांव की लड़की मंजू पुत्री रामकुमार उम्र लगभग 22 वर्ष अपने घर से लापता है इसके संबंध में घर वालों व गाव वालो को आशंका है कि रामकुमार निवासी ग्राम करनपुर के पड़ोस में रहने वाले रोहित पुत्र धर्मपाल के साले अजय, मनोज निवासी ग्राम चक मेवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व प्रेम जो की रोहित का साडू है का आना-जाना रोहित के घर पर था पिछले कुछ दिन से इन लोगों का आना-जाना घर पर अचानक बढ़ गया 13 तारीख की शाम को रोहित के घर पर अजय आकर रुका था 14 तारीख की सुबह से अजय रोहित का साला व मंजू सुबह 4:00 बजे से गायब हैं परिवार को व गांव वालों का आशंका है मंजू के गायब होने में उक्त लोगों का हाथ है व उक्त लोगों ने मंजू के साथ कोई अनहोनी ना करी हो श्रीमान जी से अनुरोध है कि उचित कार्रवाई करके रामकुमार की पुत्री मंजू निवासी करनपुर को उचित कार्रवाई कर बरामद करने की कृपा करें इस संबंध में पूर्व सूचना भी दी जा चुकी है*
*श्रीमान जी यदि दिनांक 22 / 8 /62024 लड़की की गुमशुद की का खुलासा न होने पर प्रातः 11:00 बजे से मैं थाने पर मुंह पर काला कपड़ा बांधकर* *अहिंसात्मक रूप से धरना दूंगा जिसके पूर्ण उत्तरदाई प्रशासन होगा*
*औंकार दीप सिंह*
*करनपुर काशीपुर ऊधम सिंह नगर*