Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने पुलिस को किया इस तरह सूचित

जसपुर – *भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओंकार सिंह ने संबंधित थाने को सुचना देते हुए कहा कि आपके संज्ञान में पूर्व में दिया जा चुका है कि*
*14/ 8/2024 की प्रातः सुबह 4:00 बजे गांव की लड़की मंजू पुत्री रामकुमार उम्र लगभग 22 वर्ष अपने घर से लापता है इसके संबंध में घर वालों व गाव वालो को आशंका है कि रामकुमार निवासी ग्राम करनपुर के पड़ोस में रहने वाले रोहित पुत्र धर्मपाल के साले अजय, मनोज निवासी ग्राम चक मेवाला थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद व प्रेम जो की रोहित का साडू है का आना-जाना रोहित के घर पर था पिछले कुछ दिन से इन लोगों का आना-जाना घर पर अचानक बढ़ गया 13 तारीख की शाम को रोहित के घर पर अजय आकर रुका था 14 तारीख की सुबह से अजय रोहित का साला व मंजू सुबह 4:00 बजे से गायब हैं परिवार को व गांव वालों का आशंका है मंजू के गायब होने में उक्त लोगों का हाथ है व उक्त लोगों ने मंजू के साथ कोई अनहोनी ना करी हो श्रीमान जी से अनुरोध है कि उचित कार्रवाई करके रामकुमार की पुत्री मंजू निवासी करनपुर को उचित कार्रवाई कर बरामद करने की कृपा करें इस संबंध में पूर्व सूचना भी दी जा चुकी है*
*श्रीमान जी यदि दिनांक 22 / 8 /62024 लड़की की गुमशुद की का खुलासा न होने पर प्रातः 11:00 बजे से मैं थाने पर मुंह पर काला कपड़ा बांधकर* *अहिंसात्मक रूप से धरना दूंगा जिसके पूर्ण उत्तरदाई प्रशासन होगा*
*औंकार दीप सिंह*
*करनपुर काशीपुर ऊधम सिंह नगर*