Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

मंडल आयुक्त दीपक रावत ने किया किच्छा उपजिला अधिकारी कार्यालय सहित किच्छा तहसील का निरीक्षण

किच्छा, मण्डलायुक्त दीपक रावत ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील किच्छा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में वादों की जानकारी लेते हुए पुराने वादों को त्वरित तारीखें लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी न्यायालय वाद पंजिकाओं का परीक्षण किया तथा पंजिकाओं का उचित रख रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने वाद पंजिकाओं की तारीखवार सूची बनाने के साथ ही वादों के तारीख व सुनवाई को ऑनलाइन अपडेट कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। उन्होंने तहसील के निरीक्षण के दौरान भूलेख, नाजरात, रिकॉर्ड रूम के साथ ही 143 के मामले व 41 के मामलों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व वसूली में मुख्य देयक व विभिन्न देयकों की जानकारी ली व पंजिकाओं का निरीक्षण कर राजस्व वसूली के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सपा8के मंगलवार को राजस्व व फौजदारी तथा शनिवार को आरबीओ एक्ट की कोर्ट निर्धारित है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में 92 वाद0पंजिकृत है तथा सबसे पुराने 3 मामलें है। उन्होंने बताया कि 29 मामलों का निस्तारण किया गया। मण्डलायुक्त ने तहसील के कार्यों में सन्तोष व्यक्त किया। इसके उपरांत आयुक्त ने नगरपालिका परिषद किच्छा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासक नगर पालिका/उपजिलाधिकारी ने बताया कि पालिका में 20 वार्ड है तथा सफाई हेतु 131 पर्यावरण मित्र तैनात हैं। 2011 कि जनगणना के अनुसार 74 हजार जनसंख्या व 14 हजार घर पालिका क्षेत्र में है। पालिका में 37 स्थाई व अस्थाई कर्मचारी तैनात थे। सभी को समय से वेतन भुगतान किया जा रहा है। मण्डलायुक्त द्वारा पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया है कि पालिका क्षेत्र में 7 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है जिस पर मण्डलायुक्त ने उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को रात में लाइटों का निरीक्षण कर खराब लाइटों को तुरंत बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर कूड़ा उठान के साथ ही कूड़े का पृथकीकरण करने के निर्देश दिए व पार्कों की देखरेख भी करने को कहा। मण्डलायुक्त ने पालिका द्वारा किये गए निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने जनसमस्याएं सुनी व बण्डिया के व्यापारियों व पर्यावरण मित्रों ने मण्डलायुक्त को ज्ञापन भी दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार गिरीश चन्द्र, अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।