66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ चुकी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया,

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर रुद्रपुर में भी सरगर्मियां तेज हो गई है, इधर एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार जसवीर गंगवार ने मंगलवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता दौरान श्रीमती शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेता और रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के होने वाले छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की तरफ से छात्र संघ अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी जसवीर गंगवार को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी,उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी कांग्रेस जन पूरी निष्ठा, लगन, समर्पण, और ईमानदारी के साथ रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में एनएसयूआई प्रत्याशियों को जिताने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे l इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, योगेश चौहान, विक्की शर्मा, रविंद्र सागर मोंटी, सहित कई अन्य छात्र नेता उपस्थित थे l