धार्मिक संगठनों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिभाग किया, इससे पूर्व भगवानपुर शिव मंदिर में पहुंचने पर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्रीमती शर्मा का श्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया l

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा मंगलवार को 66 विधानसभा रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंची, जहां उन्हें फूलमालाएं पहनाकर, बुकें भेंट कर एवं शॉल ओड़ाकर उनका भव्य स्वागत किया गया l बाद में श्रीमती शर्मा ने दुर्गा पूजा मंडप में पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की, और क्षेत्र की खुशहाली, अमन चैन और तरक्की के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की, बाद में बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा विभिन्न झांकियों के माध्यम से जनता का मन मोह लिया गया l इसके बाद श्रीमती शर्मा अन्य स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में भी पहुंची जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की, और प्रसाद ग्रहण किया l इस अवसर पर पूर्व बीडीसी राकेश जोशी,रवि शाह, वर्तमान बीडीसी राखी जोशी, कांग्रेस नेता ज्ञान प्रकाश दुबे, कामेश्वर प्रसाद जेटली,अनिल शर्मा, ओम प्रकाश, सियाराम, दीनदयाल, मनोज कुमार, वीरपाल, ममता, जगवती, कल्पना, माया,सरोज,कल्याणी,निशा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l