नगर निगम की टीम आज रामनगर में अतिक्रमण हटाने गई थी इस दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया

व्यापारियों का आरोप है कि निगम जबरन उनको परेशान कर रहा है क्योंकि त्यौहार व्यापारियों का समय होता लेकिन अतिक्रण के नाम पर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जा साथ सिविल लाइन,मुख्य बाजार, बीटीगंज कैसे व्यस्तम बाजारों से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है।।वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आश्वान के बाद व्यापारी धरने उठे।।