सेंट जॉर्ज कॉलेज में स्पैक्ट्रा 2024 देश की सेना के तीनों अंगों को समर्पित रही।

सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में इमेज माइंड कंपनी की तरफ से ‘स्पैक्ट्रा 2024’ का आयोजन किया गया। इस बार के स्पैक्ट्रा की थीम भारतीय सेना के तीनो अंगों और सशस्त्र बलों को समर्पित रही। जिसमें छात्रों की वर्ष भर की रचनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रदर पॉल ओ कीफ सुपीरियर जनरल को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके बाद छात्रों ने सुंदर व अभिभूत कर देने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। जूनियर छात्रों द्वारा प्रदर्शित फैशन शो को देखकर सभागार में सभी ने दाँतों तले उँगली दबा ली। लड़कों को लड़कियों की वेशभूषा में देखकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि दोनों ही आश्चर्यचकित थे। प्रदर्शनी में जहाँ बच्चो के द्वारा डिजाइन किए कपड़े थे। वहीं डिजिटल गेमिंग कैसे की जाती है, यह भी छात्रों द्वारा अतिथियों को व्याख्या दी गई। छात्रों द्वारा बनाया गया पानी का जहाज, जेट प्लेन व टैंक देखने लायक था। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने छात्रों से प्रश्न पूछे तो छात्रों ने विस्तार से संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र गुररिरत व आयुष्मान एरन ने अतिथियों को उनके कीमती समय व छात्रों को प्रेरित करने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। सरोज मंडल, करन, पवन व राहुल के दिशा-निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।