उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती मीना शर्मा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में फुलसूंगा पहुंची

कांग्रेस नेता और संभावित वार्ड प्रत्याशी रोहित चौहान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने मां दुर्गा की मूर्ति के सम्मुख पूजा अर्चना की, और क्षेत्र की खुशहाली,तरक्की,अमन चैन, और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए प्रार्थना की l यहां श्रीमती शर्मा और अन्य अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर एवं पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, और यहां हर जाति धर्म के लोग अपने-अपने त्यौहार मिल जुल कर बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं,जिससे हमारी सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूती मिलती है, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार, नगर निगम पार्षद प्रीति साना,दिनेश मौर्य, ओम प्रकाश, विनोद कुमार चौहान, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l बाद में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सी पी शर्मा,उपाध्यक्ष सतीश कुमार, और कांग्रेस नेता बाबू विश्वकर्मा भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे, जहां कार्यक्रम आयोजकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया l