राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में 10 नवंबर के कार्यक्रम शिविर को लेकर हुई बैठक

गढ़वाल। राष्ट्रीय सेवा योजना बिडला परिसर के सभी कार्यक्रम अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक चौरास परिसर स्थित सांख्यिकी विभाग में सम्पन्न हुई। यह बैठक राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी जिले के जिला समन्वयक प्रो.ओ.के.बेलवाल की अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम समन्वयक डॉ.किरन वर्मा के द्वारा रासेयो के भावी कार्यक्रमों से बैठक को अवगत करवाया गया। विशेषकर 15 अक्टूबर को श्रीनगर चौरास में प्रस्तावित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर हेतु होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई। पौड़ी जिला समन्वयक ने रासेयो के अंतर्गत पौड़ी जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने को कहा गया,कार्यक्रम समन्वयक ने यह बताया कि हमारे तथा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में जो स्वयं सेवी चयन समिति द्वारा चयनित होगा वे 10 नवम्बर से प्रस्तावित पटना बिहार शिविर ने प्रतिभाग करेगा। बिरला परिसर रासेयो के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश नेगी द्वारा परिसर में टीम की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अन्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रजनी नौटियाल, डॉ.नसरुदीन,डॉ.अनुराही एवं डॉ.हेमलता भट्ट भी बैठक में उपस्थित रही।

