छात्रों ने निकाली उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर रोक लग जाने के विरोध में जहां पूरा उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन जारी है वही हल्द्वानी में भी पिछले कई दिनों से छात्र नेताओं के द्वारा लगातार विरोध और धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं जिसके चलते मोतीराम बाबूराम डिग्री कॉलेज के प्रांगण में छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा निकाली जिसको पुलिस प्रशासन ने रोका इसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई वहीं छात्रों का आरोप है कि आज जिस प्रकार से उत्तराखंड में छात्र चुनाव रोक दिए गए हैं और छात्रों के साथ पुलिस के द्वारा अभद्रता की गई क्या कोई छात्र नेता गुंडे जो कॉलेज परिसर के अंदर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है वहीं इन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड के अंदर धन सिंह रावत चुनाव कराने की घोषणा करें नहीं तो सभी छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।