Thursday 31/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

शिक्षा और अनुशासन को छात्र अपने जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग बनाये: एसडीएम अनामिका



सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी के सभागार में स्टूडेंट काउंसिल का सम्मान-समारोह व क्रिसमस पर आधारित नाटिका और क्रिसमस कैरोल का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह और प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार (उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्ट्स सेक्रेटरी) ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को पौधा व स्कूल का स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इसके पश्चात छात्रों को उनके कार्य के लिए पुरस्कार दिए गए। सम्मान पाने वाले छात्रों में हेड प्रीफेक्ट मयंक कुमार, स्कूल प्रीफेक्ट आदित्य साहनी, माधव रमेश, प्रियांशु केडिया, वैभव जोशी, कलिंस हाउस के कैप्टन पर्व राय सरदाना, मार्थिंस सदन के कैप्टन रियो गोन्साल्विस, डिबेटिंग सोसायटी के प्रेसिडेंट युवराज सिंह, एडिटोरियल बोर्ड के प्रेसीडेंट श्रेष्ठ बंसल व सदस्य पार्थ गाबा और आदित्य जैन, मल्टीमीडिया बोर्ड के प्रेसिडेंट प्रद्युम्न सिंह, स्कूल कल्चर कमेटी के प्रेसिडेंट प्रणब तनेजा, वाइस प्रेसिडेंट विसमन कौर व सदस्य कृपाणा यु्ध चौधरी शामिल थे।इसके बाद क्रिसमस का रंगारंग कार्यक्रम आरंभ हुआ। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों के नृत्य, गायन व अभिनय की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की व करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।एसडीएम अनामिका सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है सेंट जॉर्ज कॉलेज आधुनिकता के साथ-साथ परंपराओं का भी निर्वाह बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ से शिक्षा पाकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं के द्वारा दुनिया के हर कोने में परचम लहराया है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि जो शिक्षा और अनुशासन आपने यहाँ पाया है उसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बना लें। सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, अंग्रेज़ी अध्यापिका वैरोनिका मेनेजेस, कलचरल को-ओर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, भवनेश नेगी व प्रवीण गुसाईं मौजूद रहे।