रुद्रपुर।वैष्णवी शक्ति मंदिर की पीठाधीश महामंडलेश्वर माँ हंसेश्वरी भारती जी की भ्रमलीन होने पर आज विधायक शिव अरोरा अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

विधायक अरोरा ने कहा परम पिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने उनको श्री चरणों में स्थान दे एवं परिवारिजनों व असंख्य भक्तो को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
विधायक बोले माता हंसेश्वरी देवी की रुद्रपुर व आस पास के क्षेत्र में बहुत मान्यता उनके भक्त थे उनका इस प्रकार सांसारिक यात्रा पूर्ण की समाज व उनके अनुयायीयों के लिये अपूरणीय छाती है