मसूरी में भूमाफिया के हौसले बुलंद, राजमंडी क्षेत्र में सरकारी पुष्ते को क्षतिग्रस्त कर किया जा रहा अनधिकृत निर्माण, राजमंडी के लोगो ने जमकर कियाहंगामा

मसूरी लंढौर बाजार के साउथ रोड पर कुछ भूमाफिया द्वारा सरकारी पुष्ते को क्षतिग्रस्त कर सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर राजमंडी में निवास कर रहे हैं लोगों ने निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा किया वही एमडीडीए, नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता और एसडीएम मसूरी से लिखित शिकायत कर काम को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की गई है। परन्तु निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। उन्होने कहा कि वह कई दशकों से राज मंडी पर रह रहे है जहां पर ज्यादातर नगर पालिका परिषद के सरकारी आवास है वह सड़क के सरकारी पुष्ते से लगे हई जमीन जो पहले सरकारी होती थी अब षड्यंत्र रचकर प्राइवेट कर भू माफियाओं द्वारा खरीद ली गई है वही सरकारी विभाग के अधिकारियों से मिलकर एमडीडीए से एक व्यक्ति द्वारा नक्शा भी पास करवा लिया गया है वह दूसरा व्यक्ति राजमंडी की सरकारी भूमि को भी अपना बताकर खाली करने की बात कह रहा है वह एक हिस्से में अवैध निर्माण करवा रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी भक्मप की दृश्टि में जोन 4 में आता है व लंढौर बाजार का क्षेत्र अति संवेदनशील है। उसके बाद भी भूमाफिया द्वारा बिना एमडीडीए के अनुमति के अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा है। भूमाफिया द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर सरकारी पुष्ते को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। राजमंडी में निवास करने वाले कृष्णा गोदियाल, अर्जुन, कृष्णा, शोभा ने कहा कि भूमाफिया द्वारा सरकारी पुष्ते और जमीन को अपना बताते हुए अनाधिकृत निर्माण कराया जा रहा है जिससे राज मंडी में रह रहे लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर गेस्ट हाउस और पार्किंग बनती है उसका सीधा नुकसान कई दशकों से राजमंडी में रहने वाले लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्माण व किसी भी हाल में होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर निर्माण नहीं रुकता तो उसको लेकर राज मंडी की जनता सड़कों पर उतरने के लिए वाद्यय होगे। स्थानीय जन प्रतिनिधि परमवीर खरोला ने कहा कि मसूरी मे भूमफियाओं द्वारा सरकारी भूमि का अपनी बताकर अनाधिकृत निर्माण करवाया जा रहा है वही भूमाफिया द्वारा हरे पेडों की जडो को खोखला किया जा रहा है परन्तु इस आरे संबधित विभाग के अधिकारी आख बद करके बैठे है। उन्होने कहा कि अगर राजमंडी में निर्माण को नही रोका गया तो वह क्षेत्र की जनता के संबधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सडको पर उतरेगे।