भागीरथी कला संगम के बैनर तले श्रीनगर शारदा घाट-हनुमान मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

श्रीनगर गढ़वाल। आज 1 दिसम्बर 2024 को श्रीनगर के शारदा घाट निकट हनुमान मंदिर के निकट स्वच्छता अभियान चलाया गया,स्वच्छ भारत अभियान मोदी का मिशन को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था भागीरथी कला संगम के बैनर तले स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया,सीढ़ियां उतरते बहुत गंदगी थी जितना हो सके समिति के कर्मठ सदस्यों द्वारा पूरा श्रमदान किया। कुछ ठंड अधिक है फिर भी आज तुलनात्मक अन्य दिनों के बहुत सदस्यों की भागीदारी रही जिसमें दो सदस्य जिनकी उम्र लगभग 78,80 के आसपास हैं उनकी सहभागिता को विशेष नमन। सभी सदस्यों ने जिनकी उपस्थिति थी उनको बहुत बहुत धन्यवाद और जो किन्ही कारणों से नहीं आ सके उनको भी नमन। आजकल ठंड अधिक है किन्तु समाज के लिए समर्पित भाव रखकर जो कार्य समाज के हित के लिए कर रहे हैं उनके जज्बे को सैल्यूट है। सभी निस्वार्थ सेवा भाव है। यह देखने में आया है शारदा घाट के ऊपर जिनके निवास हैं वो लोग पन्नियों में कूड़ा घर के अंदर से ही पास सामने की झाड़ियों में फेंक रहे हैं जो गंदगी फैला रहे हैं और अलकनंदा नदी को दूषित कर रहे हैं प्रशासन से अनुरोध है कि उन पर नजर रखी जाय और चेतावनी जारी की जाय कि जिसके घर के सामने झाड़ियों में कूड़ा दिखाई देगा उन पर जुर्माना लगाया जायेगा या अंकुश लगाने का कोई अन्य प्रावधान किया जाय। शहर की संभ्रांत जनता को बहुत बहुत धन्यवाद और भागीरथी कला संगम आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हैं। आज के विशेष स्वच्छता अभियान में भागीरथी कला संगम संस्था से भगत सिंह बिष्ट,रमेश चंद्र थपलियाल,राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,मुकेश नौटियाल,दीनबंधु सिंह चौहान,मदन गडोई,हरेंद्र तोमर,अजय तोमर,दिनेश लिंगवाल,परविंदर सिंह रावत,रघुवीर सिंह रावत,रवींद्र पुरी आदि लोग मौजूद थे।