प्रबंधकीय व्यवस्था में कार्यरत पीटीए शिक्षकों को शासकीय मानदेय देने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं जूनियर हाईस्कूलों में प्रबंधकीय व्यवस्था पर तैनात पीटीए शिक्षकों को शासकीय मानदेय देने की मांग की है। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष शिव सिंह रावत,जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,महामंत्री बीरेंद्र सिंह बर्तवाल,कोषाध्यक्ष दिगम्बर सिंह पंवार सहित संघ के कई पदाधिकारियों ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत प्रबंधकीय व्यवस्था पर तैनात पीटीए शिक्षकों को शासकीय स्तर से मानदेय की श्रेणी में लाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण ने कहा है कि प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा माध्यमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में विना वेतन के कार्य कर रहे शिक्षकों को जो समर्थन दिया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने सरकार से जल्दी ही इन शिक्षकों को शासकीय स्तर मानदेय भुगतान करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जूनियर एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधकीय व्यवस्था में विना मानदेय के कार्य कर रहे शिक्षकों को सरकार को शीघ्र ही मानदेय की परिधि में लाना चाहिए,ताकि विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हो सके। संघ ने राजधानी देहरादून में धरने पर बैठे मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को पूरा समर्थन देने की बात कही है।