Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मसूरी में भारी बारिश के बाद देहरादून मसूरी रो जेपी बैंड के पास मलवा आने से बंद



पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार की शाम को ही तेज बारिश से से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। ठंड से बचने के लिये लोगो ने गर्म कपडो का सहारा लिया। वही मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास सड़क पर बाहरी मात्रा में मलवा आने से सड़क बंद हो गई जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पडा। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों द्वारा बिल्डिग निर्माण करते समय निकले मलवे को नियम विरूद्व सड़क किनारे जंगल की ओर डाल दिया गया था। रविवार को हुई तेज बारिश के पानी से बहता हुआ मलवा सीधा मुख्य रोड पर आ गया जिससे मुख्य सडक बंद हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी तरीके से बारिश होने के समय पर भारी मात्रा पर मलवा देहरादून मसूरी मार्ग के मुख्य सडक पर आ गया था जिस कारण मार्ग काफी समय तक बंद रहा। लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण ही ठेकेदार बड़े आसानी से मलवा सड़क किनारे जंगल में डाल देते है जिसका खामियाजा लोगों को बारिश के मौसम में भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मसूरी की ज्यादातर प्राकृतिक नाल मलवे से पटे हुए हैं और अगर नालो को समय रहते नहीं खोला गया तो आने वाले बरसात के सीजन में इससे भारी नुकसान होगा जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना होगा ।