Sunday 06/ 04/ 2025 

Bharat Najariya
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर‌ जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरणलोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मनीष व सतीश होंगे आमने-सामने महामंत्री पद पर विवेकऔर प्रमोद में होगी सीधी टक्करराजनीति में छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं -बंशीधर भगतडी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजनजेसीज के छात्र श्रेयांश साहू का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थानगुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर बाबा भगवंत भजन सिंह ने आठ बच्चों को किया पुरस्कृततीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वालायुवक ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा कोहरामनीट परीक्षा में भवाली निवासी नूपुर का शानदार प्रदर्शन।पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्त
राज्य

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वाला

रुद्रपुर। देश की बागडोर तीसरी बार नरेंद्र मोदी द्वारा संभालें व मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा एनडीए की सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपा कार्यकताओ द्वारा मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया, इस दौरान भाजपा कार्यकताओ ने कहा की यह देश के इतिहास मे नया कीर्तिमान है कोई सरकार तीसरी बार लगातार इतने बड़े जनादेश के साथ वापस बनी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दस साल किये गये जनकल्याण के कार्यों का परिणाम है जो देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार के कार्यों पर मोहर लगाई है, इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर भाजपाइयो ने नरेंद्र मोदी के पुन प्रधानमंत्री बनने व उत्तराखंड राज्य से केंद्र की सरकार मे अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा को मंत्री बनने हेतु ओर नैनीताल उधम नगर लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को प्रचंड बहुमत से जीतकर संसद पहुँचने पर ख़ुशी का जतायी।
निश्चित रूप से मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णय वाला होगा जो देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाकर रहेगा।
इस दौरान मिष्ठान वितरण करने वालों मे भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, वेद ठुकराल, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, धीरेश गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, नेत्रपाल मौर्य, हरीश भट्ट, जगदीश तनेजा, रमेश कालड़ा, सुरेश गोरी, राजीव कामरा राजेश कामरा, राधेश शर्मा, योगेश वर्मा, सुशील गाबा, मानस जायसवाल, गुन्नू चौधरी, बिट्टू मिश्रा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, मनोज मदान, राजेश जग्गा, निमित्त शर्मा, शिव कुमार गंगवार, राजीव शुक्ला, प्रमोद शर्मा, महेश कोली, जगसोरान मालिक, दिलीप अधिकारी, अनीता ब्रेठा, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, रोबिन मंडल, मदन दिवाकर, राजेंद्र राठौर, विजय डे,संतोष पाल, बबलू सागर, विनय विश्वास, किरन विर्क,नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, डंम्पी चोपडा, भीमसेन गुप्ता, संजय हलदार व अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close