Wednesday 02/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
राज्य

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वाला

रुद्रपुर। देश की बागडोर तीसरी बार नरेंद्र मोदी द्वारा संभालें व मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा एनडीए की सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपा कार्यकताओ द्वारा मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी का इजहार किया, इस दौरान भाजपा कार्यकताओ ने कहा की यह देश के इतिहास मे नया कीर्तिमान है कोई सरकार तीसरी बार लगातार इतने बड़े जनादेश के साथ वापस बनी है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दस साल किये गये जनकल्याण के कार्यों का परिणाम है जो देश की जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार के कार्यों पर मोहर लगाई है, इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा के निर्देश पर भाजपाइयो ने नरेंद्र मोदी के पुन प्रधानमंत्री बनने व उत्तराखंड राज्य से केंद्र की सरकार मे अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय टम्टा को मंत्री बनने हेतु ओर नैनीताल उधम नगर लोकसभा क्षेत्र से अजय भट्ट को प्रचंड बहुमत से जीतकर संसद पहुँचने पर ख़ुशी का जतायी।
निश्चित रूप से मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक निर्णय वाला होगा जो देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाकर रहेगा।
इस दौरान मिष्ठान वितरण करने वालों मे भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर, वेद ठुकराल, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, धीरेश गुप्ता, उपेंद्र चौधरी, नेत्रपाल मौर्य, हरीश भट्ट, जगदीश तनेजा, रमेश कालड़ा, सुरेश गोरी, राजीव कामरा राजेश कामरा, राधेश शर्मा, योगेश वर्मा, सुशील गाबा, मानस जायसवाल, गुन्नू चौधरी, बिट्टू मिश्रा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव, मनोज मदान, राजेश जग्गा, निमित्त शर्मा, शिव कुमार गंगवार, राजीव शुक्ला, प्रमोद शर्मा, महेश कोली, जगसोरान मालिक, दिलीप अधिकारी, अनीता ब्रेठा, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, रोबिन मंडल, मदन दिवाकर, राजेंद्र राठौर, विजय डे,संतोष पाल, बबलू सागर, विनय विश्वास, किरन विर्क,नमन चावला, विक्की वाल्मीकि, डंम्पी चोपडा, भीमसेन गुप्ता, संजय हलदार व अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close