Wednesday 09/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

साइबर ठगों का नया पैंतरा – OTP नही पूछते,ऐसे खाता खाली कर रहे ठग, पढ़े यह रहा बचाव का तरीका

नैनीताल – अब साइबर अपराधियों ने कॉल मर्ज कर लोगों को ठगने का नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। यूपीआई आईडी को मोबाइल नंबर से लिंक कर जालसाज कॉल मर्ज के दौरान खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। कुछ मामले साइबर विशेषज्ञों के सामने आए तो इस ठगी की परत खुली।

एटीएम कार्ड स्वैप, एपीके फाइल डाउनलोड, डिजिटल अरेस्ट के बाद अब साइबर अपराधियों ने कॉल मर्ज कर लोगों को ठगने का नया ट्रेंड शुरू किया है। यूपीआई आईडी को मोबाइल नंबर से लिंक कर जालसाज कॉल मर्ज के दौरान खाते से पैसे उड़ा रहे हैं। कुछ मामले साइबर विशेषज्ञों के सामने आए तो इस ठगी की परत खुली।

साइबर विशेषज्ञ विकास सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इन दिनों कॉल मर्ज घोटाला नया तरीका है। जालसाज कॉल कर लोगों को इवेंट, जॉब, लोन का लालच देते हैं। बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति से बात करने के बाद दूसरे व्यक्ति को अपना बॉस बताकर कॉल जॉइन करने को कहते हैं। जैसे ही आप दूसरी कॉल से कनेक्ट होते हैं तो जालसाज के जाल में फंस जाते हैं, क्योंकि वह कॉल ओटीपी हासिल करने के लिए होती है। बिना बताए आपके फोन पर भेजे गए ओटीपी को प्राप्त कर वे आपका अकाउंट खाली कर देते हैं।

खुद को बचाने का यह है तरीका

अगर आपको किसी अनजान या संदिग्ध नंबर से कॉल आए और मर्ज करने को कहे तो मना कर दें। अगर आप खुद को फंसा हुआ महसूस करें तो साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। कुमाऊं जोन में एक साल के अंदर 7331 शिकायतें दर्ज की गई हैं और 22.83 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की गई है।

हम साइबर अपराध की शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी अनजान कॉल से बचने की जरूरत है। अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में सतर्कता ही हमारी सुरक्षा कर सकती है। -डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, आईजी कुमाऊं

जिले में वर्ष 2024 में आईं शिकायतें

कुल शिकायत प्रक्रियाधीन अस्वीकृत कोई कार्रवाई नहीं निस्तारित

2265 312 10 1 1882

साइबर ठगी के मामले

31 जनवरी- कलावती चौराहा के निकट एटीएम से धोखाधड़ी कर 55300 की ठगी।

31 जनवरी- मुखानी क्षेत्र के कुसुमखेड़ा निवासी महिला के खाता से 10,000 की ठगी।

10 फरवरी – हीरानगर निवासी काउंसलर से 1.18 लाख ठगी का मामला सामने आया।

15 फरवरी – मुखानी थाना क्षेत्र के मल्ली बमोरी, लाल डांट रोड निवासी महिला के खाते से 80 हजार गायब।

21 फरवरी – अंबिका विहार निवासी कारोबारी से 49,999 रुपये की साइबर ठगी।

23 फरवरी – काठगोदाम क्षेत्र के पनचक्की निवासी युवती से 1.90 लाख की ठगी।

Check Also
Close