Tuesday 08/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डज़रा हटके

उत्तराखंड_लिव इन रिलेशन में हुए तीन बच्चे, अब मुश्किल हुआ भरण-पोषण,तो प्रेमी ने कर लिया किनारा

एक महिला लिव-इन रिलेशनशिप में इस कदर उलझ गई कि उसने तीन बच्चों को जन्म दे दिया। वह भूल गई कि जिस रिश्ते को वह गृहस्थी समझ रही थी, उसकी कोई कानूनी या सामाजिक मान्यता नहीं है। प्यार तब टूट गया जब तीन बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया। प्रेमी महिला को बेसहारा छोड़कर चला गया। अब महिला राज्य महिला आयोग की शरण में है, लेकिन आयोग भी उसके मामले में खुद को असहाय महसूस कर रहा है।

इस संबंध में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि यह मामला बदलते समाज की हकीकत है। इससे उन लोगों की भी आंखें खुल जानी चाहिए जो समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में लिव-इन रिलेशनशिप के प्रावधानों का विरोध कर रहे हैं। बिना शादी के तीन बच्चों को जन्म देने वाली महिला अगर यूसीसी के दायरे में पंजीकृत होती तो उसके प्रेमी को उसका भरण-पोषण, संपत्ति पर बच्चों का अधिकार और अन्य अधिकार मिल सकते थे।

‘बिन फेरे हम तेरे’ की तर्ज पर बने रिश्तों में कानूनी अधिकार मिलने का कोई सीधा आधार नहीं है। आयोग के पास हर महीने लिव-इन रिलेशनशिप में उत्पन्न विवादों के दो से तीन मामले आते हैं, जिनमें कानूनी राहत मिलना मुश्किल होता है। इसलिए आयोग की संस्तुति पर यूसीसी में लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि ब्रेकअप की स्थिति में महिला और बच्चों को कानूनी अधिकार मिल सकें। अब किसी महिला को इस तरह के संकट का सामना न करना पड़े।

महिला ने खुद को पत्नी बताकर शिकायत दर्ज कराई

आयोग की अध्यक्ष कंडवाल ने बताया कि तीन बच्चों की मां ने जिस व्यक्ति के खिलाफ आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, उसे उसने अपना पति बताया था। आयोग की जांच में वह उसका प्रेमी निकला, जिसके साथ शिकायतकर्ता लिव-इन रिलेशनशिप में थी। फिलहाल आयोग के कानूनी सलाहकारों ने उसके साथी को बुलाकर उसकी काउंसलिंग की है। फिलहाल उसने बच्चों की देखभाल का खर्च उठाना शुरू कर दिया है।

लिव-इन रिलेशनशिप में कुछ साल रहने के बाद महिलाओं को छोड़ दिए जाने के मामले हर महीने आ रहे हैं, इसलिए यूसीसी में लिव-इन रिलेशनशिप का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि महिला सुरक्षित रहे और समय आने पर उसे और उसके बच्चों को कानूनी अधिकार दिए जा सकें। – कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

Check Also
Close