Sunday 06/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।
उत्तराखण्डकुमाऊँगढ़वाल

उत्तराखंड_रिजल्ट देखने से पहले ही जिंदगी की जंग हार गए दो दोस्त, नदी में डूबकर दोनों की मौत – परिजनों में कोहराम

उत्तराखंड – उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। परिणाम आने के बाद जिले के लगभग हर गांव व कस्बे में खुशी का माहौल है, लेकिन घिंघारी गांव में मातम पसरा है। परिणाम घोषित होने से एक दिन पहले शुक्रवार को दम तोड़ने वाले इंटरमीडिएट के छात्र योगेश व करन द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।

दुख की बात यह है कि दोनों ने अपना परिणाम देखने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ताड़ीखेत ब्लॉक के घिंघारी गांव निवासी योगेश व करन बोहरा की शुक्रवार को सिरौता नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दोनों के परिजन बार-बार उन्हें याद कर कह रहे थे कि काश आज वे परिणाम देख पाते। माता-पिता का उनके चेहरों पर चमक महसूस करने का यह सपना अधूरा रह गया। अपने व्यवहार से सभी का दिल जीतने वाले दोनों युवकों की अंतिम यात्रा में उमड़ा हर शख्स की जुबां पर एक ही बात थी कि काश आज वे दोनों जिंदा होते।

प्रिंसिपल ने कहा, दोनों होनहार और मेहनती थे

योगेश और करन राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत के छात्र थे। प्रिंसिपल डीएस नेगी भी उनकी मौत से बेहद दुखी हैं। उन्होंने दोनों के बोर्ड परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास होने की पुष्टि करते हुए बेहद दुखी लहजे में कहा कि करन और योगेश बेहद अनुशासित और सरल स्वभाव के छात्र थे। उनकी मौत की खबर सुनकर मन बहुत भारी हो गया। उन्होंने कहा कि हमने दो होनहार और मेहनती युवाओं को खो दिया है।

Check Also
Close