Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन
उत्तराखण्ड

12 अक्टूबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान स्वास्थ्य एवं रेखीय विभागों को जिलाधिकारी ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में आगामी 12 अक्टूबर से शुरू हो रहे उप-राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो अभियान) को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे,यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पहले से प्रशिक्षण दिया जाए तथा माइक्रोप्लान समय से सभी हितधारकों को उपलब्ध कराया जाए। डीएम ने पंचायतीराज विभाग को जन-प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराने और विद्युत विभाग को पोलियो वाइल्स को सुरक्षित रखने हेतु निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ब्लॉक टास्क फोर्स बैठक आयोजित की जाए ताकि अभियान की निगरानी और समन्वय मजबूत हो सके। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि जनपद के निर्माण स्थलों पर काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के बच्चों,तथा कोटद्वार-कालागढ़ क्षेत्र के वनगुज्जर परिवारों के बच्चों को भी पोलियो की खुराक अनिवार्य रूप से पिलाई जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी बच्चा अभियान के दायरे से बाहर नहीं रहना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि इस साप्ताहिक अभियान के दौरान जनपद में 5 वर्ष तक के कुल 66,332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए 656 स्थायी पोलियो बूथ,16 ट्रांजिट बूथ तथा 167,350 घरों को कवर करने के लिए 1,312 टीमों का गठन किया गया है। अभियान में 1,010 आशा कार्यकत्रियां,1,820 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तथा 131 सुपरवाइजर सक्रिय रूप से भाग लेंगे। सीएमओ ने कहा कि पोलियो-मुक्त समाज की दिशा में यह अभियान सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने सभी विभागों,स्वयंसेवी संस्थाओं और मीडिया से सहयोग की अपील की ताकि जन-जागरूकता के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक यह संदेश पहुंचे कि दो बूंद जिंदगी की हर बच्चे के लिए जरूरी है। बैठक में एसीएमओ डॉ.विनय कुमार त्यागी,सीएमएस श्रीनगर डॉ.विमल गुसाईं,डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ.अजीत गुप्ता,एसडीओ सिविल लक्की शाह,एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close