बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव ZEAL-2025 का भव्य शुभारंभ

गढ़वाल। श्रीनगर स्थित बीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक उत्सव ZEAL-2025 का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन चिकित्सा शिक्षा,संस्कृति और सृजनशीलता के संगम के रूप में छात्रों के उत्साह और प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन करेगा। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आशुतोष सयाना ने बताया कि वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मंत्री डॉ.रावत कॉलेज परिसर में स्थापित दो गर्ल्स हॉस्टलों के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही बेस चिकित्सालय श्रीनगर में नव निर्मित आपातकालीन (Emergency) ऑपरेशन थियेटर तथा ऑब्स एंड गायनी (Obstetrics & Gynecology) ओटी का लोकार्पण भी मंत्री के कर-कमलों से किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद कॉलेज परिसर स्थित ऑडिटोरियम में पारंपरिक गढ़़भोज का आयोजन होगा,जिसमें चिकित्सा संकाय,छात्र-छात्राएं तथा अतिथि गण स्थानीय गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। ZEAL–2025 के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक,साहित्यिक,संगीत,नृत्य,नाट्य और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा,जो आने वाले दिनों में कॉलेज परिसर को उत्सव के रंगों से सराबोर कर देगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इस वार्षिकोत्सव का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं,बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक संवेदनशीलता का विकास करना है। डॉ.सयाना ने कहा वार्षिकोत्सव जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों को न केवल पढ़ाई में उत्कृष्टता की प्रेरणा देती हैं,बल्कि टीम भावना और सृजनशीलता को भी पंख देती हैं।
