Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द
उत्तराखण्ड

भव्य बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी सर्वेश पंवार ने किया स्थलीय निरीक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि श्रीनगर में आगामी भव्य बैकुंठ चतुर्दशी मेला 4 से 10 नवम्बर 2025 तक हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है। मेला स्थल आवास विकास मैदान श्रीनगर में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मेला क्षेत्र,ट्रैफिक मार्गों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम मौजूद रही। एसएसपी सर्वेश पंवार ने मेला क्षेत्र में भ्रमण कर भीड़ नियंत्रण,ट्रैफिक प्रबंधन,पार्किंग स्थलों की व्यवस्था,पुलिस बल की तैनाती तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक,धार्मिक और ऐतिहासिक पहचान है। इस पवित्र आयोजन के दौरान सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में अव्यवस्था या लापरवाही की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया भीड़ नियंत्रण के लिए रणनीतिक बिंदुओं पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु ट्रैफिक यूनिट को सक्रिय किया जाए। प्रवेश एवं निकास द्वारों की स्पष्ट पहचान और व्यवस्थित दिशा-निर्देश लगाए जाएं। अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखते हुए फायर टेंडरों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। CCTV कैमरा कवरेज एवं मॉनिटरिंग सेल को लगातार सक्रिय रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। डायल 112 रेस्पॉन्स टीम,ट्रैफिक यूनिट और नियंत्रण कक्ष के बीच सतत समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी पंवार ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु,पर्यटक और स्थानीय नागरिक पहुंचेंगे,ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक,स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि महिलाएं और बच्चे सुरक्षित वातावरण में मेले का आनंद ले सकें। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मेले के दौरान नगर को विभिन्न सुरक्षा जोनों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक जोन में पुलिस अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी चिन्हित कर लिए गए हैं। मेला आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष के बैकुंठ चतुर्दशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम,लोक नृत्य,धार्मिक झांकियां,पारंपरिक गढ़वाली बाजार,स्थानीय उत्पादों और क्षेत्रीय व्यंजनों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रशासन,नगरपालिका प्रतिनिधि,अग्निशमन विभाग,स्वास्थ्य इकाई और स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close