रक्तदान महादान-उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने बढ़ाया मानवता का हाथ-श्रीकोट में हुआ सफल रक्तदान शिविर

श्रीनगर गढ़वाल। मानवता की सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने आज बेस अस्पताल श्रीकोट में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल सामाजिक सरोकार का उदाहरण बना,बल्कि रक्तदान-जीवनदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रेरणादायक प्रयास भी रहा। इस अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पौड़ी देवेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ व्यापार मंडल श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल,शाखा प्रबंधक श्रीनगर प्रमुख रुचि राणा,अधिकारी मनीष सोनी,शाखा प्रबंधक श्रीकोट विशाल प्रधान एवं अभिनव थपलियाल सहित बैंक कर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने प्रेरणादायक संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश जोशी ने कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कर्तव्य है। किसी जरूरतमंद को जीवनदान देना सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि हमारी एक यूनिट रक्त किसी की नई सुबह बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक केवल आर्थिक विकास ही नहीं,बल्कि सामाजिक उत्थान में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजन बैंक की जनसेवा भावना और सामाजिक संवेदना का प्रतीक हैं। शिविर में बड़ी संख्या में बैंक अधिकारियों,कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर रक्तदाता के चेहरे पर सेवा की संतुष्टि और कर्तव्य का भाव झलक रहा था। चिकित्सा परीक्षण के उपरांत एक-एक कर रक्तदाताओं ने जीवनदायिनी सेवा में योगदान दिया। बेस अस्पताल श्रीकोट की चिकित्सा टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने पूरे समर्पण के साथ रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया। बैंक की शाखा प्रमुख रुचि राणा ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सदैव समाजसेवा की दिशा में अग्रसर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य केवल आर्थिक लेन-देन तक सीमित नहीं,बल्कि समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक प्रभाव छोड़ना है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को मानवता के सच्चे दूत बताते हुए आभार व्यक्त किया। शिविर के सफल संचालन में शाखा प्रबंधक विशाल प्रधान का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी सहयोगियों,चिकित्सा टीम और स्वयंसेवकों का आभार जताते हुए कहा कि यह शिविर समाज में निःस्वार्थ सेवा की संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और धन्यवाद-पत्र प्रदान किए गए। उपस्थित नागरिकों ने ग्रामीण बैंक की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह आयोजन इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि रक्तदान केवल दान नहीं,बल्कि जीवन का उत्सव है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जब संस्थाएं अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझती हैं,तो समाज में संवेदना,सहयोग और समर्पण की नई धाराएं प्रवाहित होती हैं।
