Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मुखानी में चोरी का हुआ खुलासा एसपी सिटी ने चोरी का क्या खुलासा दो शातिर चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी में आज अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद में खुलासा करते बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र में 25 अप्रैल को उनके घर चोरी की घटना हो गई थी जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में टीम में घटित करने के साथ ही चोरी का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया वही आज चोरी का खुलासा करते हुए आप पर पुलिस अधीक्षक में बताया कि एस एच ओ जी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में कई टीम में गठित करने के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन में दो , दिखाई दिए इसके बाद पुलिस के द्वारा सभी संभावित जगहों पर डबल दी गई मुखबिर की सूचना पर पुलिस में एस मोड आरटीओ चौकी की तरफ से दो व्यक्ति वहां से आ रहे थे वहीं पुलिस ने रोक कर उनसे पूछताछ और तलाशी ली तो उन दोनों व्यक्तियों के पास से चोरी का माल बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर दिया पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि करीब 15 से 16 दिन पहले हमारे द्वारा घर की राखी कर तालाब तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया था वहीं पुलिस ने उन लोगों के पास से गले की सोने की चेन कैमरा कान के टॉप्स आदि भी बरामद कर लिए यह दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और इन पर पहले भी चोरी के कई मुकदमे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चल रहे हैं