ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण करने हेतु रास्ते को खोदकर बंद कर दिया

रास्ता बंद होने पर मुख्यमंत्री डीएम को शिकायती की पत्र भेजा
बाजपुर।ग्राम सभा केशोवाला में ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण हेतु रास्ते को खोदकर बंद कर दिया। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीएम उदय राज सिंह को पत्र भेज कर रास्ता खुलवाते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। ग्राम केशोवाला के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र शर्मा ने बताया ग्राम केशोवाला से गांव बाजपुर के रेलवे क्रासिंग तक सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। सड़क का निर्माण करने वाले काशीपुर निवासी ठेकेदार एहसान अली द्वारा मॉ माहेश्वरी राइस मिल पास सड़क को खोदकर पूरी तरह से रास्ते को बंद कर दिया गया है। जिसमें क्षेत्र की जनता एवं किसानों छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने जाने के लिए कड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जो कि जनहित में नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीएम उदयराज सिंह से अनुरोध करते हुए रास्ते का निर्माण करा रास्ते को खोला जाए। रास्ते का निर्माण करा कर नहीं खोला गया तो किसान एवं ग्रामीण आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे।